1:51 PM on 18 July 2019,Thursday
ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर देश के विभिन्न शहरों के दर्जनों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर अपराधी पर चरही पुलिस मेहरबान हो गई है। वह अपराधी को गिरफ्तार करने के बजाय पीडि़तों से उसका समझौता कराने की कोशिश में जुटी है। बताया जाता है कि हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र के आदर्श ग्राम जरबा निवासी सुजीत साव (25) दूसरों के वाहन की तस्वीर ओएलएक्स पर डालकर उन्हें बेचने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ लेता था। राजस्थान सहित कई स्थानों पर वह इस तरीके से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। सुजीत ने चुरचू में पदस्थापित 22 बटालियन के सीआरपीएफ के एक जवान से ट्रक बेचने के नाम पर 2.60 लाख रुपये और एक अन्य गाड़ी बेचने के नाम पर सीआरपीएफ बटालियन नंबर 197 बीएन चाइबासा के जवान रामकिशोर कुमार से 5.80 लाख की ठगी कर ली। जब खरीदी गई गाड़ी उसे नहीं मिली तब चरही थाना में पीडि़त जवान ने उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।