1:50 PM on 02 December 2019,Monday
रांची : झारखंड की राजधानी
रांची में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 5 लोगों की मौत हो
गयी. सभी मजदूर थे, जो काम की तलाश में रांची जा रहे थे. चकला मोड़ के पास हेमकुंट
बस (JH10 BF 6333) ने महिंद्रा जीप को टक्कर मार दी, जिसमें पांच
पुरुष-महिला मजदूरों की मृत्यु हो गयी. कई अन्य घायल हो गये हैं. बताया जा
रहा है कि महिंद्रा जीप में सवार जिन महिला और पुरुष श्रमिकों की मृत्यु हुई है, वे सभी सिकिदिरी
थाना क्षेत्र के खंभावन गांव के रहने वाले हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया है. मृतकों को भी
पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. बताया जाता है कि ओरमांझी थाना
अंतर्गत चकला के पास हेमकुंट एसी बस और महिंद्रा जीप के बीच जबर्दस्त टक्कर हो
गयी. घटनास्थल पर ही तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से
घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान दयानंद बेदिया, मनीषा कुमारी, बबीता की मां व
डोमन की मां के रूप में हुई है. दुर्घटना में एक साथ पांच लोगों के जाने जाने की
सूचना से गांव में मातम छा गया है.