
झरिया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार को हिजड़ा कहे जाने का किन्नर समाज ने विरोध किया है और भाजपा नेत्री को इस तरह के बयान देने से बचने की नसीहत दी है । आज झरिया के जामाडोबा में किन्नरों ने एकत्रित होकर एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को भी भारत में सभी अधिकार मिला है, वोट देने से लेकर सभी तरह का अधिकार उन्हें है। आज हमारे समाज से भी कई किन्नर ऊंचे पदों पर आसीन है। डॉक्टर, जिला परिषद, विधायक तक है, किसीको हिजड़ा कहना गलत है। हम लोग सभी को आशीर्वाद देने का काम करते हैं फिर हमें नीचा दिखाने का काम क्यों किया जाता है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों दिनदहाड़े चासनाला निवासी सेल कर्मी सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिनके मृत शरीर को देखने बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह चासनाला स्थित स्वास्थ्य केंद्र गयी थी जहां उन्होंने सिन्दरी डीएसपी के सम्बंध में बयान दिया था।
