झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र के कुइयां 14 नम्बर डंप के नीचे से एक विवाहिता महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतिका का अपने पति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था जिस कारण वो आसनसोल में अपने भाई के यहाँ रहती थी। पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए कल ही वो आसनसोल से धनबाद आयी थी। मौके पर पहुँचे मृतिका के भाई ने मृतिका के पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वही मौके पर पुलिस पहुँच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
