
झरिया बनियाहिर के लोगो ने आज बीसीसीएल द्वारा सड़क की मरम्मत करने आये अधिकारियों और कर्मचारियों का विरोध किया। विरोध करनेवाले लोगो ने बताया कि इस रास्ते से कुजामा जयरामपुर से कोयले से लदी बड़ी बड़ी गाड़िया 24 घण्टे गुजरती है लेकिन सड़क का मैंटेनस नही किया जाता है आज केंद्रीय कोयला मंत्री के आने की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी आये है जो सिर्फ गड्ढे में मिट्टी भरने का काम कर रहे है । वही लोगो ने इस सड़क को पक्का सड़क बनाने की मांग की ताकि धूल कण से लोगो को राहत मिल सके।
