
झरिया: पाथरडीह के चासनाला साउथ कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में एक दुकानदार भी घायल हुआ है। हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर बारी संख्या में प्रवीण के समर्थक जुट गए हैं। उनका कहना है कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक लाश पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए नहीं सौंपेंगे। घटना की सूचना पाकर धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और अपरादियों को तत्काल गिरप्तार करने की मांग की। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

99 News