
तोपचांची के मनटांड में चार पहिया वाहन लेकर पहुंचे बकरी चोर गिरोह को ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोच लिया घटना के सम्बन्ध में बताते चले की चारपहिया वाहन सवार चार से पांच की संख्या में आए बकरी चोर गिरोह मनटांड में मौका का फायदा उठाकर पास में चर रहे बकरियों को उठाकर कार में डालने की कोशिश कर रहे थें तभी आस पास के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया और दौड़कर मौके से दो बकरी चोरो को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी वही ग्रामीणों के पिटाई से दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए वहीँ गिरोह के बाकी सदस्य मौका का फायदा उठाकर कार समेत भागने में सफल रहे वही पकड़े गए दो बकरी चोरो को ग्रामीणों ने तोपचांची पुलिस को सौंप दिया वहीँ घायल अवस्था में पुलिस दोनों व्यक्तियों को पकड़कर साहूबहियार स्वास्थय केंद्र उपचार के लिए लेकर गए वही इस चोरी कांड में चार युवक संलिप्त थें पकड़े गए दो युवक की पहचान करण विस्वकर्मा और अंकित रजक है वहीं फरार हुए युवको का नाम नाम राहुल पासवान और अजय पासवान बताया जा रहा है
