तोपचांची के साहूबहियार पेट्रोल पंप के पास एक चलती गैस सिलेंडर लोड ट्रक को एक सफारी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी वहीँ टक्कर के बाद सफारी कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई और लगभग 200 मीटर तक घसीटते चली गई हालाँकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुईं वही कार चालक एवं ट्रक चालक मौके से फरार हो गए वहीँ तोपचांची पुलिस मौके पर पहुँच घटना की जांच पड़ताल में जूट गई है

