तोपचांची हटिया मैदान, तोपचांची थाना और हरिहरपुर थाना परिसर में योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। लोगो को योग के प्रति जागरूक किया गया। तोपचांची प्रखंड के योग गुरु, भाजपा कार्यकर्ता और तोपचांची थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ योग दिवस में हिस्सा लिया।
