तोपचांची प्रखंड सभागार में आज स्कूल शुरुआत के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड के कई पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे मौके पर शिक्षा विभाग के कार्यक्रम स्कूल शुरुआत कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया. कहा कि बच्चों को दोबारा स्कूलों से जोड़ने, सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति और ड्राप आउट कम करने को लेकर बैक टू स्कूल 2023 की शुरुआत हुई है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आंनद महतो, उपप्रमुख हेमलाल महतो व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
