
धनबाद : कैमरा क्लब के तत्वावधान में फोटोग्राफी के तकनीक को व्यवहारिक रूप से सीखने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि धनबाद कैमरा क्लब को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिल चुकी है। यह कोयलांचल के लिए गर्व की बात है। राज्य के विभिन्न इलाकों में रहने वाले फोटोग्राफर क्लब से जुड़े हुए हैं। जो फोटोग्राफी की दुनिया में अपना नाम और भविष्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। धनबाद कैमरा क्लब प्रत्येक माह फोटो वर्कशॉप आयोजित करता है। जिसमें फोटोग्राफी के लिए तकनीकी जानकारी को व्यवहारिक रूप से सिखाया जाता है। मौके पर उपस्थित फोटोग्राफी के शौकीनों ने मीडिया को बताया कि धनबाद कैमरा क्लब और मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उन्हें अपनी कला को सुधारने व संवारने तथा कई अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी मिलती है। वर्कशॉप में डॉ विद्युत गुहा, दीपक सोनी, सुब्रतो मैडम के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

99 News