
कोयलांचल में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी और आम जनता के आरोप-प्रत्यारोप पर अब रोक लग सकेगी। क्योंकि जिले में तैनात 34 ट्रैफिक पुलिस जवानों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा लगाया गया है। इससे ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में हर क्षण देखा जा सकेगा। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस और आम जनता के नोक झोंक में पारदर्शिता आएगी। जिले में ट्रैफिक पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके तहत 34 ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बॉडी वार्न कैमरे से लैश किया गया है। ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा से लैश किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि बॉडी वार्न कैमरे सीसीटीवी की तरह काम करेगा। पुलिस-पब्लिक के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर होने वाली नोक-झोंक पर बॉडी वार्न कैमरे से लगाम लगेगा। ट्रैफिक पुलिस को 34 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है या पुलिस गलत करती है, तो इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी।
