
धनबाद : देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT ISM सत्र 2023 -26 में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की शुरुआत करेगा। इस कोर्स में पीएसयू, सरकारी और अर्ध सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थानों में कार्यरत लोग भी अब एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए नामांकन करवा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप खुद का व्यवसाय करते हैं और आप का सालाना टर्नओवर न्यूनतम दो करोड़ है तो भी आप इस कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं। बशर्ते कि आपका स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ होना चाहिए। 50 सीटों के साथ शुरू हो रहे इस कोर्स की फीस 3 सालों के लिए 5 लाख रखी गई है। मीडिया से बात करते हुए आईआईटी आईएसएम के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक ने कहा कि 2012 में इस कोर्स की शुरुआत की गई थी लेकिन उस वक्त पर्याप्त फैकेल्टी की कमी होने की वजह से इसे बन्द कर दिया गया था। कक्षाएं शनिवार की शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक और रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी।
