धनबाद आईआईटी-आईएसएम में वैदिक गणित पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मैथ एंड कंप्यूटिंग डिपार्टमेंट की ओर से किया गया . इस कार्यशाला में रिसर्च स्कॉलर और संस्थान के कई प्रोफेसरों ने हिस्सा लिया और वैदिक गणित पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया वहीं प्रसिद्ध वैदिक गणितज्ञ रवि कुमार अय्यर ने वैदिक गणित के लाभों के बारे में बताया और योग उपस्थान गुणा आदि की युक्तियों को उजागर किया। वहीं 16 सूत्रों और 13 उपसूत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया और वैदिक गणित के इतिहास की विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर संस्था के प्रोफेसर धीरज कुमार, उप निदेशक, प्रोफेसर एमके सिंह, इत्यादि उपस्थित थें
