धनबाद : आजसू छात्र संघ द्वारा पीके रॉय कॉलेज गेट के समक्ष कॉलेज अध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बरनवाल का पुतला दहन करते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की | विकी कुमार ने कहा की सेमेस्टर 2 का परीक्षा 7 जून से है और एडमिट कार्ड में IRC विषय को जोड़ दिया गया है जो छात्रों का पता ही नही है। ऐसे स्तिथि में छात्र परीक्षा की तैयारी करे या विषय बदलने के लिए कॉलेज के चक्कर काटे। बहुत से छात्रों का एडमिट कार्ड भी नही आया है। साथ ही उन्होंने कहा की कई छात्रों को अलग से विषय थोपने का भी काम किया जा रहा है। जिसके कारण पिछले सेम में भारी संख्या में छात्र फेल हुए थे।