
धनबाद : आजसू पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के लिए धनबाद में आजसू पार्टी महिला प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने सभी नवनिर्वाचित महिलाओं का बुके देकर स्वागत किया । वहीं उन्होंने कहा कि इस कमेटी का विस्तार होने से कहीं ना कहीं धनबाद में आजसू पार्टी को एक बल मिलेगा। वही आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर भी इन कमेटियों के द्वारा लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही प्रखंड स्तर पर भी नई कमेटी का गठन होगा । इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि महिलाओं की समस्या को लेकर लगातार वह सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाती रहेगी। जो नई कमेटी बनी है वह अच्छी कार्य करें इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी।
