धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ दबोचा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के सम्बन्ध में बता दें की सोमवार की सुबह एक युवक को बाइक के साथ छेड़छाड़ करते स्थानीय लोगों ने देखा देखा जिसके बाद लोगों ने उसे धर दबोचा और लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में हो-हल्ला सुनकर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर सरायढेला थाना को सुपुर्द कर दिया।
