धनबाद : शहर के लाइफ लाइन कही जाने वाले बैंक मोड़ स्थित कार्ड गिफ्ट क्रॉकरी के एक्सक्लूसिव शॉप ऑब्लाइज का 23वीं वर्षगाठ बड़े धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह और सुरेंद्र अरोड़ा ने दिप प्रजलित एवं केक काट कर उद्घाटन किया वही केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी | वही शॉप के मालिक रक्षित अरोरा ने कहा की आज विस्वास का पहना नाम ऑब्लाइज है ग्राहक आते है उचित दाम पर सामान खरीदारी करते है लेकिन आज तक शिकायत का मौका हमने ग्राहकों को नहीं दिया है 23 साल के सफर में लगातार हमें गाहको का सहयोग मिला है साथ ही उन्होंने कहा की वर्षगाठ के अवसर पर ग्राहको के लिए एक माह तक विशेष ऑफर भी रखा गया है इस दौरान एक कूपन दिया जाएगा और विजेता ग्राहक शॉप में पांच हजार तक खरीदारी मुफ्त कर सकते है
