धनबाद : धैया निवासी उद्योगपति केदारनाथ मित्तल ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवींद्र वर्मा के दोनों पुत्रों नवीन और आदित्य वर्मा पर 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मित्तल की शिकायत पर बैंक मोड़ थाने में नवीन, आदित्य और वर्मा फैब्रिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मित्तल ने शिकायत में कहा कि नवंबर 2022 में नवीन व आदित्य बैंक मोड़ स्थित उनके ऑफिस आए थे। दोनों ने कहा कि दिल्ली में प्रोपर्टी पर पैसा लगाने पर काफी पैसा मिलेगा। यह भी कहा कि कि उन्हें 75 लाख की जरूरत है। दो माह में उन्हें 1 करोड़ रुपए वापस कर देंगे। उनकी बातों में आकर 15 व 28 नवंबर 2022 और 6 जनवरी 2023 को तीन किस्तों में 75 लाख रुपए उन्होंने दोनों भाइयों को चेक के माध्यम से दिए थे। दोनों भाइयों ने उन्हें 50-50 लाख के दो चेक भी दिए थे। दो महीना पूरा होने के बाद उन्होंने पैसा मांगा तो टालमटोल करने लगे। उन्होंने दोनों भाइयों के द्वारा दिया चेक बैंक में जमा कराया तो वे बाउंस हो गए। इस संबंध में नवीन वर्मा ने कहा कि केदारनाथ मित्तल ने पहले चेक बाउंस होने का केस कोर्ट में किया था। इसके बाद पुलिस को गुमराह कर थाने में केस किया है, जबकि कैश में पैसा लौटा चुके हैं। अब इंटरनेशनल नंबर से फोन कर धमकी मिल रही है। केदानाथ मित्तल के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में उसने सनहा भी दर्ज कराया है। विदित हो कि रवींद्र वर्मा और उसके परिवार पर वर्ष 2012 में व्यवसायी शिवरतन डोकानिया को पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाने और लालबत्ती दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी लगा धनबाद पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज भी किया था।
