
धनबाद : सदर अस्पताल में कुष्ठ रोग की पहचान और रोकथाम को लेकर धनबाद स्वास्थ विभाग के द्वारा 15 से 28 जुन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की कुष्ठ रोगी छुआछुत की बिमारी नहीं है। बल्कि स्वास से फैलता है शुरुआत दौर में इसके लक्षण पता चल जाने से तुरंत उसका इलाज संभव है। धनबाद में अभी दो सौ से अधिक मरीजो की पहचान हो चुकी है जिनका इलाज चल रहा है। साथ ही 15 से 28 जून तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ कर्मियों के द्वारा घर घर जा कर मरीज की पहचान कर उनका वेहतर इलाज करेगें।

