धनबाद : शहर के न्यू सेंटर कुस्तौर थाना केंदुआडीह की रहने वाली मंजू देवी ने धनबाद पुलिस पर कार समेत अपने बेटे को छुपाने का आरोप लगाया है। लापता युवक की मां ने कहा कि यूचना मिली की झरिया पुलिस ने उसे थाने में रखा है पर जब वे वहां गईं तो पुलिस ने जानकारी देने से इंकार किया। मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसका मोबाइल भी बंद है। मां का यह भी आरोप है कि पुलिस ने अभी तक गाड़ी की जब्ती सूची भी उन लोगों को निर्गत नहीं किया है और ना ही उनके पुत्र को किसी भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

99 News