
धनबाद : पिता को ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए कोलकाता लेकर गये थे परिजन और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने आवास का ताला तोड़कर लोखों की संपत्ति चुरा ली। मामला सरायढेला के कुसुम विहार स्थित शक्ति बिहार का है। बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। उन्हें इलाज के लिए परिजन कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले गए थे। परिजन पिछले 7 दिन से कोलकाता में उनका इलाज करा रहे थे, इसी दौरान उनके बन्द घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बावत पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर भुक्तभोगी परिवार के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजन ने बताया कि चोरों ने 70 हजार रुपये नगद तथा सोने की एक चेन, कान की बालियां और चांदी के जेवर ले गए है।
