
धनबाद गांधी सेवा सदन में विकासशील इंसान मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न की गई है जिसमें आगामी विधानसभा को लेकर पार्टी की मजबूती को लेकर युवाओं के साथ बैठक की गई । मौके पर विकासशील इंसान मोर्चा के छात्र प्रकोष्ठ चंदन कुमार साहनी ने बताया कि आज के बैठक में युवाओं को विशेष प्रभाव से पार्टी विस्तार को गति देंगे और पूरे धनबाद तथा झारखंड में पार्टी की एक नई पहचान स्थापित करने का कार्य करेंगे। आगामी 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश से एक संकल्प रथ यात्रा निकाली जाएगी जो बिहार होते हुए झारखंड में प्रवेश करेंगे। जिसका मुख्य अतिथि मुकेश साहनी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं मोर्चा के मनोज निषाद ने बताया कि 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से झारखंड में बड़ी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी
