धनबाद के चर्चित व्यवसायी दीपक सांवरिया को गोविंदपुर थाना के कांड संख्या 180/23 में कोर्ट ने जमानत दे दी। दीपक के भाई सुनील सांवरिया ने 8 जून को उनपर जमीन पर कब्जा और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में दीपक सांवरिया ने भी सुनील सांवरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दीपक सांवरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंदपुर के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। दीपक ने कहा कि गोविंदपुर इंस्पेक्टर के नाम पर एफआरआई को मैनेज करने के लिए शमशाद नामक के व्यक्ति ने 5 लाख की रिश्वत मांगी। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े किये।
