धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र बस्ताकोला के चांदमारी कोलियरी क्षेत्र मैं पिछले दिनों कोयला लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा और जनता श्रमिक संघ के द्वारा हिंसक झड़प हुई थी जिसमें दो अपराधियों के द्वारा हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उस मामले को लेकर धनसार पुलिस अपने क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी जिसमें उक्त अपराधी को हथियार लहराते हुए चिन्हित करते हुए हथियार समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि धनसार थाना क्षेत्र के कोलियरी में कोयला लोडिंग वर्चस्व कायम करने को लेकर संयुक्त मोर्चा और जनता श्रमिक संघ के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें बुधन मंडल एवं रिंकू खान हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग की थी जिसमें दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो हथियार एक जिंदा गोली बरामद की गई वही एक आरोपी बुधन मंडल के खिलाफ धनबाद जिले के विभिन्न थानों में 16 मामला दर्ज है जबकि रिंकू खान के खिलाफ 4 मामला दर्ज है। वहीँ दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
