
धनबाद : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर दवा कंपनियों के गैर कानूनी छंटनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन भी धनबाद उपायुक्त को समाहरणालय में जाकर सौंपा। बिहार झारखण्ड इकाई के अध्यक्ष असीम हलदर ने बताया कि पिछले दिनों विभिन्न दवा कंपनियों ने गैरकानूनी तरीके से सैकड़ों कर्मियों की छंटनी कर दी गई। उन्होंने उपायुक्त से अविलंब इस गैरकानूनी छंटनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर संदीप, आयुष, शुभम बनर्जी ,प्रभात कुमार, अभय कुमार ,अमित सिन्हा समेत सैकड़ों की संख्या में दवा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
