
धनबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बताया कि तेतुलमारी सेंट जेवियर स्कूल में एक छात्रा के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार मामले में झारखंड सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य करें। अभविप के जिला संयोजक नीरज निखिल ने बताया कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल में 17 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने बिंदी लगाकर स्कूल पढ़ाई पढ़ने गया था इस दौरान वहां की शिक्षिका सिंधु ने सभी बच्चों के बीच छात्रा को बेईजती किया जिससे आहत होकर छात्र में आत्महत्या कर ली उन्होंने आगे कहा की झारखंड सरकार अगर पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे झारखंड में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
