धनबाद। टुंडी के कमारडीह पंचायत भवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने काफी तरक्की की है। पिछले दस साल में भारत दुनिया का पांचवा ताकतवर देश बना है। राज्यपाल ने आगे कहा कि आर्थिक रूप से हम सशक्त हुए हैं। बता दें कि राज्यपाल रविवार को धनबाद जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी. दूर टुंडी के कमारडीह में जनता के साथ संवाद कर रहे थे। कमारडीह पंचायत भवन के सभागार में आयोजित जनता संवाद में राज्यपाल ने माेदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बनाया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि हर घर तक पेयजल पहुंचाने पर प्रधानमंत्री मोदी का विशेष फोकस है। झारखंड के सिल्क को प्रधानमंत्री दुनियाभर मेंं प्रमोट कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को हमारे प्रधानमंत्री ने तोहफे में झारखंड का रेशमी कपड़ा दिया। इससे पूरे दुनिया में झारखंड का रेशमी कपड़ा प्रमोट हुआ है। राज्यपाल ने इस मौके पर कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, टुंडी के बीडीओ संजीव कुमार एवं सीओ एजाज हुसैन अंसारी भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने बाद में मीडिया से भी संक्षिप्त बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह झारखंड को नजदीक से जानने के लिए सभी जिलों का दौरा कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। 23 जिलों का दौरा हो चुका है। सिर्फ एक जिला बाकी है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उनके जिलों का दौरा का 2024 के चुनाव से कोई कनेक्शन है।
