धनबाद: शहर के सरकारी अस्पताल SNMMCH में दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई… क्योंकि धनबाद न्यायालय के मजिस्ट्रेट एक जली हुई महिला का बयान लेने स्वयं अस्पताल पहुंच गए। मामला था एक शराबी पति द्वारा मारपीट और अन्य हरकतों से आजिज होकर पत्नी के आग लगाए जाने की। मजिस्ट्रेट ने अस्पताल के बर्न वार्ड बुरी तरह झुलसी महिला का 164 के तहत बयान लिया। मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव का है। जहां एक शराबी पति, रोजाना अपनी पत्नी की जमकर पिटाई करता था। शराबी पति सुरेश मल्लिक की हरकतों से पत्नी आशा देवी आजिज आ चुकी थी। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि 9 जून को आशा देवी के शरीर पर पति-सास-ससुर ने मिलकर किरासन तेल उड़ेला और आग लगा कर भाग गए। जिससे वह बुरी तरह जल गयी। झुलसी हुई महिला की बहन ने बताया कि शराबी पति और उसके माता-पिता ने उसकी बहन की जान लेने की कोशिश की।

99 News