
धनबाद : सदर थाना क्षेत्र स्थित जेसी मल्लिक रोड में एक विवाहिता ने पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली। मृतका शिल्पी कुमारी नेपाल काली मंदिर निवासी सुभाष कुमार साव की पत्नी थी। विवाहिता के मायके वालों ने सदर थाना पहुंचकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सदर थाना में विवाहिता शिल्पी के परिजनों ने बताया कि 14 मई 2022 को शिल्पी की शादी हुई थी। पति सुभाष कुमार साव आयुर्वेदिक कंपनी में सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव का काम करता है। वह और उसके परिवार वाले शिल्पी कुमारी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे। मायके पक्ष वालों ने दो लाख रुपये ससुराल वालों को दिया था। इसके बाद और 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसी रकम के लिए ससुराल वालों ने शिल्पी कुमारी का पहले गला दबाया और फिर फंदे से लटका दिया। यह पूरी तरह हत्या का मामला है। उन्हें प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है। मृतका शिल्पी कुमारी का मायके धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड़ में है।
