
बाघमारा के जोगता थाना क्षेत्र में एक आउटसोर्सिंग कर्मियों और उस आउटसोर्सिंग को बन्द करने गए आंदोलनकारियों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले।इस दौरान कुछ लोगो के घायल होने की सूचना है,जिन्हें इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है। पूरा मामला यह है कि बीसीसीएल एरिया05 अंतर्गत संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग माईन्स में पाण्डेयडीह मौजा के बेलदरिया बस्ती के ग्रामीण स्थानीयता के आधार पर लंबे समय से नियोजन की मांग कर रहे हैं।यह आंदोलन का नेतृत्वक र्ताजेएमएम नेता रतिलाल टुड्डू के प्रयास से स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन से कई बार सकारात्मक वार्ता हुई पर नियोजन नही मिला। अंततः ग्रामीणों ने पूर्वघोषित कार्यक्रम के आउटसोर्सिंग माईन्स को अनिश्चितकालीन चक्का जाम करना चाहा,जिसका विरोध कम्पनी कर्मियों ने किया और देखते देखते दोनों ओर से मारपीट हिने लगी।घटना के वक्त तैनात सीआईएसएफ बल स्थिति को नियंत्रण करने में विवश दिख रही थी।सारा घटनाक्रम सीआईएसएफ के सामने हुआ।घटना के बाद स्थानीय थाना बल ने स्थिती को नियंत्रण किया ,साथ ही आंदोलनकारियों से बात कर उन्हें शांत करवाया। वहीँ घटना की कड़ी निंदा करते हुए जेएमएम नेता रतिलाल टुड्डू ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने आंदोलनकारियों पर लाठी चलवाकर गलत किया है।कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक ग्रामीणों को नियोजन नही दिया जाएगा कम्पनी का एक चक्का भी नही हिलने देंगे। वहीँ कम्पनी कर्मियों ने इस चक्का जाम आंदोलन को गलत बताते हुए अपनी सफाई में कहा कि यह बंदी स्थगित कर दिया गया था।पर जेएमएम ने पूर्व के पदाधिकारी को मनमानी से यह चक्का जाम किया गया है।हलाकि आंदोलनकारियों और प्रबंधन के बीच अस्थाई वार्ता के बाद चक्का जाम समाप्त कर कम्पनी के कार्य को सुचारू कर लिया गया है।
