धनबाद : झमाडा धनबाद के मृत कर्मचारियों के आश्रितों ने राज्य सरकार और झमाडा प्रबंधन की उदासीन रवैये के खिलाफ घंटों प्रर्दशन किया। वे सरकार और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रर्दशनकारियों का कहना था कि लगातार 506 दिनों से कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं पर सरकार और प्रबंधन के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। प्रर्दशनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बहाली नही हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
