धनबाद : बीते 14 जून को चासनाला में सेल कर्मचारी सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण रॉय हत्या सहित सिंदरी स्थित हर्ल के एचआर और सिंदरी लायंस स्कूल के प्रिंसिपल पर गोलीबारी के मामलों का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अभी भी फरार हैं। शुक्रवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसएसपी ने घटना का कारण पूर्व की प्रवीण रॉय और धीरज सिंह की आपसी रंजिश को बताया। इनमें से एक प्राथमिक अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि सिंदरी में हर्ल कम्पनी के एचआर और लायंस स्कूल के प्रिंसिपल पर धर्मेंद्र सिंह को छोड़ कर इन्हीं पांचों की भूमिका रेकी से लेकर गोली चलाने तक कि रही थी। जबकि धर्मेंद्र सिंह, धीमेन सेन गुप्ता और गौतम सिंह प्रवीण रॉय की हत्या में शामिल थे। एसएसपी ने यह भी बताया कि ये सभी मिलकर अपना नया गैंग बनाना चाहते थे इसी क्रम में सिंदरी में रंगदारी वसूलने की नीयत हर्ल फैक्टरी के मैनेजर के घर पर और लायंस स्कूल के प्रिंसिपल पर गोली चलाई थी।

