
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर नो-एंट्री का उल्लंघन करने वाले एक ऑटो चालक को ट्राफिक पुलिस के जवान ने ना जुर्माना लगाया और ना ही उसके साथ अभद्रता की। ऑटो चालक को सजा के तौर पर अगले 1 घंटे तक नो इंट्री में घुसने वाले वाहनों को रोकने की जिम्मेवारी दी ताकि उसे यह समझ आ सके कि कड़ी धूप में सड़क पर खड़े होकर दिनभर काम करना कितना कठिन है। ट्राफिक जवान के इस आदेश के बाद ऑटो चालक रणधीर वर्मा चौक पर खड़ा होकर लगातार एक घंटे तक नो इंट्री में घुसने वाले वाहनों को रोकता दिख रहा है। उस ऑटो चालक को यह भी हिदायत दी गई थी कि वह सही मार्ग भी सबको बताये। ट्राफिक पुलिस की इस नायाब कार्यशैली को देखकर वहां मौजूद लोगों ने भी प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि यह एक सही कदम है। इस तरह की पहल से वाहन चालकों और आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी तथा कानून का उल्लंघन करने वाले डरेंगे।
