
धनबाद : जिले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के डायमंड क्रोसिंग रेलवे क्वाटर 264J में रहने वाले राजेश तुरी की पत्नी डोली देवी 25 वर्षीय महिला ने फंदे के सहारे रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक का मायका बोकारो में है। सास ननद पति और दो बच्चों के साथ रेलवे क्वाटर में रहतीं थीं । पड़ोसियों ने फंदे से लटकता देख पती राजेश को दी सुचना। बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस घटना स्थल मामले की कर रही है छानबीन। मृतक के ननद के अनुसार रोजाना पैसो को लेकर पति से झगड़ा होता रहता था और बच्चों के साथ मारपीट भी किया करती थी आज रेलवे क्वाटर की जांच में आने वाले थे अधिकारी इस लिए घर के सभी सदस्य दुसरी जगह पर बैठे थे पड़ोस की रहने वाली महिला ने देख कर शोर मचाया।
