धनबाद : डीआरएम कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में गिरा हुआ मिला। जिसकी सूचना मिलने पर रेल सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल पुलिस के जवान आनन-फानन में बेहोश व्यक्ति को उठाकर मंडल रेल अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार किया गया। परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए रेल अस्पताल से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। रेल पुलिस बल के अधिकारी ने बताया कि बेहोश व्यक्ति के पास से बरामद सामान में उनका ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। जिसमें उक्त व्यक्ति का नाम अभय कुमार, पिता का नाम कृष्ण कांत वर्मा, मुजफ्फरपुर बिहार अंकित है। पुलिस ने बेहोश व्यक्ति के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जिससे उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

99 News