धनबाद के सदर अस्पताल में डीएमएफटी के तहत बहाल हुए लगभग 147 स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। फिलहाल यह सभी कर्मी सदर अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में काम कर रहे हैं। बुधवार को सदर अस्पताल में डीएमएफटी की टीम जब अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची, तो स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखने का प्रयास किया। परंतु डीएमएफटी टीम के सदस्य इनकी बातों को सुने बगैर वहां से निकल गए। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में मायूसी है।
