
लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के धनबाद शाखा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि संगठन में कुल 18 शाखाओं में 1500 से अधिक सदस्य हैं। संगठन सामाजिक तौर पर कार्य करता है। अधिवेशन में संगठन को डिजिटल बनाने का निर्णय लिया गया। सभी से किसी भी काम के लिए बिल भुगतान करने को कहा गया। बताया गया कि सभी सदस्यों का 3 लाख रुपए का इंश्योरेंस की व्यवस्था जाएगी। निर्धारित मूल्य पर ही काम करने को कहा गया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,शाखा अध्यक्ष विप्लव राय,शाखा सचिव नीरज साहा,कोषध्यक्ष संजय गुप्ता,गुड्डू साव,मंजीत सिंह,विस्वनाथ सिंह,प्रवीण कुमार,पुरुषोत्तम रंजन,नयन रंजन दास ,अणिल गुप्ता, महेंद्र गोप, गणेश शर्मा,शेक्षर वर्मा,रंजीत रजक व अन्य शामिल थे।
