
बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति के सदस्य मुराईडीह निवासी डॉ टी टी सिंह के इकलौते पुत्र समाजसेवी सह दंत चिकित्सक डा. कुमार सौरभ का निधन हो गया। उनकी उम्र 42 वर्ष थी। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे. पटना में ईलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ। उनकी आसमायिक मौत से मुराईडीह एवं हरिणा में शोक की लहर है।
