
धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन एवं तरुण हिंदू के बैनर तले तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। धनबाद के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की गई। हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन के सदस्य शंभू ग्वारे ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खर्गे तथा ए राजा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनके बयान का समर्थन प्रियंक खड़गे एवं ए राजा ने किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। तरुण हिंदू संगठन के सदस्य डॉ निशांत दास ने कहा कि उदय निधि स्टालिन एवं प्रियंका खड़गे तथा ए राजा ने सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उनके बयान से हिंदू समाज में आक्रोश है।
