धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड निवासी रामबाबू टुड्डू के यहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 630 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। घर में रखे 1000 जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कमलकांत कुमार ने बताया कि तिलाटांड में लगातार अवैध महुआ शराब की सूचना प्राप्त हो रही थी। छापेमारी देख आरोपी फरार हो गया। रामबाबू टूडू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
