
धनबाद के बरटांड में एक पंजाबी परिवार ने सदर थाने के थानेदार पर घऱ में घुसकर अपनी नाबालिग पोती के साथ अभद्र व्यवहार और टी-शर्ट फांड़ने का आरोप लगाया है। पंजाबी परिवार ने धनबाद छोड़ कर जाने की बात कही है। पीड़ित सुखबिंदर कौर ने कहा कि रविवार की देर रात लगभग 11 बजे थानेदार संतोष कुमार गुप्ता बरटांड़ में उनके आवास पहुंचा। वह वर्दी में नहीं थे ,उसके साथ आधा दर्जन युवक भी थे। दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर उसकी नाबालिग पोती बाहर आई तो उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उसकी टी-शर्ट फाड़ दी। विरोध करने पर नाबालिक बच्ची की दादी जो सिम्फ़र से रिटायर्ड हैं उनके साथ भी हाथापाई की। उनका भी सलवार-सूट को फाड़ दिया। इसके बाद जबरन थानेदार संतोष गुप्ता ने घर में खड़ी बुलेट की चाबी ली और लेकर चला गये। पंजाबी परिवार के सदस्यों ने कहा कि अब उनका यहां रहना मुश्किल है। थानेदार संतोष गुप्ता आए दिन उनके परिवार को बेवजह परेशान करते हैं। इससे तंग आकर वे लोगसंपत्ति बेचकर पंजाब चले जाएंगे। हालांकि पूछे जाने पर परिवार ने किसी प्रकार की कोई रंजिश होने से इनकार किया। इस संबंध में थानेदार संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि उसके बुलेट पर हार्न नियम के अनुसार नहीं लगे है। कई बार मना किया गया पर वह नहीं मान रहे हैं। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। नियम सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
