धनबाद के धैया रानी बाँध रोड स्थित गोदावरी कॉम्प्लेक्स में डेंटिस्ट श्री डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर दर्जनों लोगों की दांतों की जांच मुफ्त की गई। इस अवसर पर क्लिनिक की डेंटिस्ट डॉ. कुमार धीरज ने कहा कि दांत शरीर का एक प्रमुख हिस्सा है जो न सिर्फ सौंदर्य के लिए आवश्यक है बल्कि खाद्य पदार्थों को सही रूप से चबाने के लिए भी आवश्यक है। साथ ही डॉ. धीरज ने कहा कि शरीर में कीटाणु का प्रमुख प्रवेश स्थल भी मुंह है और दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम दांतों की सफाई के लिए ब्रश करने की तकनीक में सुधार लाएं तो बिना मसूड़ों को नुकसान किए सफाई बेहतर हो सकती है।
