धनबाद के धैया स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन में कोरोनरी एंजियोग्राफी की शुरुआत की गई है जिसको लेकर डॉ मिहिर झा और हार्ट स्पेस्लिस्ट डॉ सूरज चौहान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। इमेजिका हेल्थ स्कैन के डायरेक्टर डॉ मिहिर झा ने बताया की इस खास हार्ट जाँच परीक्षा सुविधा के माध्यम से नए मेधानुसार जांच करने की सुविधा प्रदान कर रहें हैं। यह सुविधा झारखण्ड में पहली बार इमेजिका हेल्थ स्कैन द्वारा शुरू की गयी है | उन्होंने कहा की बहुत सारे लोग हृदय रोगों की जांच के लिए ट्रेडिशनल एंजियोग्राफी का इस्तेमाल करते हैं, जो एक सुर्जिकल प्रक्रिया है और संबंधित जोखिमों के साथ होती है। लेकिन एंजियोग्राफी एक नवाचारी तकनीक है जो अत्यंत सुरक्षित है और आपको बिना सर्जरी के हृदय रोगों की जांच करने में मदद करती है।
