
धनबाद : नगर निगम की टीम ने बुधवार को जिला परिषद मैदान से लेकर डीआरएम चौक चौक तक नो वेंडिंग जोन में लगे फुटपाथ ठेला, खोमचा दुकानदारों को हटाया गया। सभी फुटपाथ दुकानदारों को कोहिनूर मैदान के वेंडिंग जोन में दुकान लगाने को कहा गया है। नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन में कई दुकानदारों के द्वारा दुकान लगाया जा रहा है लेकिन कई ऐसे दुकानदार है जो वहां पर मात्र 1 घंटे लगाते हैं और पुनः नो वेंडिंग जोन में आकर वापस दुकान लगा लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अब दुकानें सड़क किनारे लगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अब उनसे जुर्माना वसूल करेगा।
