
धनबाद ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के पहल और आर लॉंच सैलून के निर्देशक राकेश यादव, पवन यादव के सहयोग से आज नया प्राथमिक विधालय, आदिवासी टोला, भेलाटाड़, गोबिन्दपुर दो के लगभग 50 छात्र छात्राओं का आर लॉंच सैलून के सहयोगियों के द्वारा स्मार्ट स्टूडेंट हेयर कट मुहिम के तहत बाल काटे गए आपको बता दें की लगातार ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के द्वारा धनबाद ज़िले के अन्य स्कूलों में आर लॉंच सैलून के सहयोग से पूरा टीम अपनी सेवा जारी रखेगा। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री नंदलाल महतो ने इस मुहिम की काफ़ी सराहना की और बच्चे भी नया हेयर लुक पाकर खुश दिखें
