धनबाद के नए सिटी एसपी अजीत कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया।एसपी अजीत कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता अपराध मुक्त समाज बनाना है। इसके लिए विभाग के वरीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा। मालूम हो कि शहर में इन दोनों गैंगस्टरों का आतंक चरम पर है। शहर के व्यापारी, ठेकेदार व अधिकारियों को धमकी भरे फोन रंगदारी के लिए किये जा रहे हैं।
