धनबाद : निरसा निवासी अधिवक्ता नवीन कुमार शनिवार को एक सड़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी हालात में एसएनएमएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधिवक्ता नवीन कुमार निरसा से धनबाद कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। पुलिस ने घायल अधिवक्ता को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए धनबाद भेजा। परिजन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले गए हैं।
