कोयलांचल में सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है। भोलेनाथ की पूजा कर श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ कर रहे हैं। जलाषिक का दौर जारी है। शहर के मनईटांड़, बैंक मोड़, धनसार, मटकुरिया, हीरापुर, विनोद नगर सरायढेला, हाउसिंग कॉलोनी, धैया समेत कई इलाकों के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। सावन में शिव की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
