
धनबाद : युवकों की ब्लैकमेलिंग से परेशान 18 वर्षीया बेटी मुस्कान ने खुदकुशी कर ली। बेटी को तो पुलिस न्याय नहीं दिला पाई पर अब माता-पिता अपनी जान बचाने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मामला धनसार थाना क्षेत्र का है। धनसार के दहुआटांड निवासी दुलारी देवी ने डीएसपी कार्यालय में मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी मुस्कान इस दुनिया को छोड़कर चली गई है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी तथा उन्हें सजा दिलाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। परंतु उनकी फरियाद को सुनने वाला कोई नहीं है। चार महीने पूर्व मुस्कान ने युवकों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जान दे दिया था। मरने से पूर्व लड़की ने एक पत्र लिखकर अपने माता-पिता को सारी बातों से अवगत कराया था। उस पत्र को मुस्कान की मौत के बाद पुलिस ने बरामद भी किया था पर महीनों गुजर गए… पत्र में लिखे गये दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। वे खुलेआम घूम रहे हैं। दलारी और उसके पति को जान मारने की धमकी दे रहे हैं। केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे है।
